फुलवारीशरीफ. पिपरा थाना क्षेत्र में बीते 12 जुलाई की रात को हुई बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार को एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शूटर रतन कुमार को दीघा बाटा से गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने बताया कि उसे हत्या के लिए दो लाख रुपये मिलने वाले थे और एडवांस में दो हजार रुपये दिये गये थे. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर छापेमारी कर एक देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. हत्या का कारण चुनावी रंजिश है. सुरेंद्र प्रसाद पंचायती कर कर लोगों की समस्या सुन पार्टी के बड़े नेताओं तक पहुंचाते थे. इस घटना में शामिल अन्य की तलाश में छापेमारी की जा रही है.
पत्नी ने पूर्व मुखिया समेत दो पर लगाया था आरोप
सूत्रों के मुताबिक हत्या के बाद रतन बाबा धाम भाग गया था. पुलिस की विशेष टीम लगातार दबिश देती रही थी. आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिससे इस हत्या के पीछे की पूरी साजिश से पर्दा उठने की उम्मीद है. मालूम हो कि बीते 12 जुलाई की रात आठ बजे सुरेंद्र प्रसाद की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस दौरान वे खेत में काम कर रहे थे. घटना के बाद मृतक की पत्नी मुन्नी देवी ने अपने बयान में बताया था कि जय प्रकाश पासवान और रंजीत पासवान ने चुनावी रंजिश में हत्या की है. इसी के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर जांच की और शूटर रतन को गिरफ्तार कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है