22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ हजार से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिली प्रखंड 20 सूत्री कमेटी में जगह

आठ हजार से अधिक सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिली प्रखंड 20 सूत्री कमेटी में जगह

संवाददाता,पटनाविधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एनडीए सरकार ने पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं को बड़ा तोहफा भेंट किया है. कैबिनेट विभाग ने राज्य के सभी 38 जिलों के 534 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन कर दिया है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. स्थानीय स्तर पर एनडीए के सभी दिलों के कार्यकर्ताओं को इसके माध्यम से सत्ता में भागीदारी दे दी गयी है. हर प्रखंड की 20 सूत्री कमेटी में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित 15 सदस्यों को शामिल किया गया है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 15 सदस्यीय राज्य स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन और 25 सदस्यीय जिला स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन पहले हो चुका है. इसके बाद सरकार ने प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कमेटी का गठन कर दिया है. अब सरकार के विकास कार्यों में तेजी आयेगी.

एक प्रखंड में पंद्रह नेताओं को दी गयी जगह

प्रखंड 20 सूत्री कमेटी में पंद्रह नेता और कार्यकर्ताओं को जगह दी गयी है. राज्य सरकार ने अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने और कमजोर वर्ग के परिवारों को सहायता दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू की गयी विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का क्रियान्वयन और मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी प्रखंड स्तरीय समिति के जिम्मे होगी. इस कमेटी के सदस्य सचिव प्रखंड विकास पदाधिकारी होंगे जबकि अंचल अधिकारी, प्रखंड में कार्यरत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक सहित अन्य सदस्य शामिल हैं.

दो महीने में होगी एक बैठक

प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री (कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति) कमेटी की बैठक हर दो माह में कम से कम एक बार होगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी कि वह कमेटी के अध्यक्ष की राय से बैठक बुलाने के लिए एक सप्ताह पूर्व इसकी सूचना देंगे. बैठक की कार्यवाही एक सप्ताह के अंदर जिलाधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी. इसकी अगली बैठक में पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णयों का अनुपालन प्रतिवेदन समिति के समक्ष रखा जायेगा.

सरकारी योजनाओं की करेगी मानीटरिंग

यह समिति राज्य सरकार की चलायी जा रही योजनाओं और केंद्र प्रायोजित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, की मदवार योजनाओं की समीक्षा करेगी. राज्य सरकार के सात निश्चय की समीक्षा करने का अधिकार भी कमेटी के पास होगा. खाद्य सुरक्षा अधिनियम का कार्यान्वयन, खेल विभाग की योजनाओं की समीक्षा, नल जल, पंचायती राज, ग्रामीण विकास की पुल-पुलिया जैसी जनहित योजनाओं की समीक्षा भी कमेटी करेगी. समाज कल्याण, एससी, एसटी, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, कृषि रोड मैप, आपदा प्रबंधन की योजनाओं की समीक्षा का अधिकार भी को दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel