23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह घंटे तक सड़क को रखा जाम, एफएसएल की टीम को बनाया बंधक

10वीं की छात्रा अंजलि कुमारी (15 वर्ष) और चौथी में पढ़ने वाले अंशु कुमार (10 वर्ष) भाई-बहन की हत्या कर जलाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलवारी-जानीपुर मुख्य मार्ग पर टायर जला जाम कर दिया.

जानीपुर में भाई-बहन की हत्या कर जलाने का मामला प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ 10वीं की छात्रा अंजलि कुमारी (15 वर्ष) और चौथी में पढ़ने वाले अंशु कुमार (10 वर्ष) भाई-बहन की हत्या कर जलाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने फुलवारी-जानीपुर मुख्य मार्ग पर टायर जला जाम कर दिया. इस दौरान करीब छह घंटे तक आवागमन ठप रहा. लोगों की मांग थी कि मौके पर खोजी कुत्ते की टीम बुलायी जाये और हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाये. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शांत नहीं बैठेंगे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फुलवारी डीएसपी, नौबतपुर डीएसपी, सिटी एसपी (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. दो घंटे तक एफएसएल टीम घर के अंदर फंसी रही एफएसएल की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. टीम जैसे ही घटनास्थल पर जांच करने पहुंची, लोगों ने उन्हें घर में ही बंधक बना लिया और खोजी कुत्ता बुलाने की मांग पर अड़ गये. लगभग दो घंटे तक एफएसएल टीम घर के अंदर फंसी रही. जब डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंची तो खोजी कुत्ता घर के भीतर गया और फिर गांव के पश्चिम दिशा की ओर भागा. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक गोपाल रविदास भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने दावा किया कि यह कोई सामान्य आगजनी नहीं है बल्कि दोनों बच्चों की बेरहमी से हत्या की गयी है. स्थानीय लोगों और परिजनों का कहना है कि घर के भीतर कोई ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या ज्वलनशील सामान नहीं मिला जिससे स्वतः आग लगने की संभावना बनती हो. नगवा गांव के निवासी बताते हैं कि ललन गुप्ता का परिवार पिछले 15 वर्षों से यहां रह रहा है. उनका सामाजिक व्यवहार सामान्य था और बच्चों की भी कहीं कोई दुश्मनी नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel