पटना.
ललित नारायण मिश्रा आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान ने मंगलवार को प्रथमा ब्लड सेंटर के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस पहल का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को रक्त उपलब्ध कराना और रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था. शिविर में संस्थान के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. संस्थान के निदेशक डॉ एस सिद्धार्थ ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, रक्तदान एक महादान है, जो न केवल दूसरों की जिंदगी बचाने में सहायक होता है, बल्कि यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है. इस अवसर पर संस्थान के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार ने स्वयं रक्तदान किया, जिससे छात्रों को प्रेरणा मिली. रक्तदान अभियान को सफल बनाने में सीसीए इंचार्ज डॉ प्रीति सिंह के सहयोग की प्रशंसा की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है