23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्लॉटर हाउस से नाले में बहाया जा रहा रक्त, नाले किया बंद

patna news: दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 के लाल कोठी में बिना लाइसेंस के चल रहे स्लॉटर हाउस से रक्त नाले में बहाया जा रहा है.

दानापुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 के लाल कोठी में बिना लाइसेंस के चल रहे स्लॉटर हाउस से रक्त नाले में बहाया जा रहा है. जिससे संक्रामक महामारी फैलाने की संभावना को देखते हुए छावनी परिषद प्रशासन ने जल निकासी के लिए अस्पताल मोड़ के पास नाले को बंद कर दिया है. जिससे नाला का पानी सड़क से बह रहा है. छावनी परिषद प्रशासन द्वारा 2020 से लेकर आज तक डीएम, एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नप के कार्यपालक पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को कई बार पत्र लिखकर रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से चले रहे स्लॉटर हाउस को बंद करने की मांग की गयी है.परिषद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी सपन कुमार ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र के लाल कोठी स्लॉटर हाउस से पशुओं का रक्त नाले में बहाया जाता है. जो छावनी क्षेत्र के नाले से होकर उपकारा के पीछे से होते हुए देवननाला में गिरता है. नाले से रक्त बहाने से उपकारा में बंदियों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि छावनी क्षेत्र है और हजारों सैनिकों रहते हैं. सैनिकों के स्वास्थ्य व सफाई को देखते हुए नाले को बंद कर दिया गया है. पार्षद प्रतिनिधि टिंकू गुप्ता ने बताया कि स्लॉटर हाउस से पशुओं का रक्त नाले में बहाने को लेकर कई बार नगर परिषद समेत अन्य विभाग से लिखित शिकायत की गयी है. परिषद के इओ पंकज कुमार ने बताया कि छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी पदाधिकारी से वार्ता कर बंद किये गये नाले का हल निकाला जायेगा. उन्होंने बताया कि स्लॉटर हाउस का लाइसेंस है की नहीं इसकी जांच पड़ताल की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel