पटना सिटी. बूथ लेवल अफसर घर घर दस्तक देकर विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में मतदाता सूची को सत्यापित करने,नये मदाताओं के नाम जोड़ने, विलोपित करने और संशोधित करने का आवेदन लेगे. यह दायित्व एसडीओ सत्यम सहाय ने गुलजारबाग स्टेडियम में शनिवार आयोजित पटना साहिब विधानसभा के के 346 मतदान केंद्रों पर तैनात बूथ लेवल अफसरों और पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करते हुए कही. एसडीओ ने निर्देशित किया किया बीएलओ जांच के उपरांत ही नये मतदाताओं के वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने का कार्य करे. साथ ही फार्म संख्या सात विलोपित करने पर भी सत्यापन कर कार्य करे. बैठक में उपस्थित पर्यक्षकों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा गया. 37 पर्यवेक्षक और आठ सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे. एसडीओ सत्यम सहाय ने बताया कि बूथ लेवल अफसरों के साथ बैठक कर दायित्व बोध से अवगत करा गया है. बैठक में बैठक में 332 बीएलओ प्रशिक्षण में उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है