23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीएन कॉलेज : जियोलॉजिकल टूर के लिए विद्यार्थियों की टीम सासाराम हुई रवाना

बीएन कॉलेज के भूगर्भशास्त्र विभाग के बीएससी छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए शैक्षणिक जियोलॉजिकल टूर का शुभारंभ शनिवार को किया गया.

संवाददाता, पटना

बीएन कॉलेज के भूगर्भशास्त्र विभाग के बीएससी छठे सेमेस्टर के छात्रों के लिए शैक्षणिक जियोलॉजिकल टूर का शुभारंभ शनिवार को किया गया. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय भूगर्भशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो निर्भय कुमार सिंह ने छात्रों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर को विशेष बताते हुए भूगर्भशास्त्र विभागाध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद प्रो रणबीर नंदन ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस महत्वपूर्ण क्षण में हमारे गुरुदेव प्रो निर्भय कुमार सिंह का आशीर्वाद प्राप्त हुआ. छात्रों को न केवल शैक्षणिक लाभ मिलेगा बल्कि क्षेत्रीय भूगर्भीय संरचनाओं की गहन समझ भी विकसित होगी. छात्रों का यह दल सासाराम (रोहतास) जिले के विभिन्न भूगर्भीय स्थलों का अध्ययन करेगा. इस फील्ड टूर में विभाग के प्रो अभय प्रकाश, प्रो धन जी चौधरी तथा अन्य शोधार्थी भी छात्रों के साथ मौजूद हैं, जो उन्हें मार्गदर्शन प्रदान करेंगे और इस यात्रा को अनुभवात्मक रूप से समृद्ध बनायेंगे. प्रो नंदन ने बीएन कॉलेज के प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि एक लंबे अंतराल के बाद इस प्रकार का शैक्षणिक भ्रमण संभव हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel