संवाददाता, पटना/ खुसरूपुर
पारिवारिक विवाद के कारण खुसरूपुर के गणीचक निवासी प्रमोद कुमार ने फांसी के फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली. मौत के बाद उसके परिजनों ने न तो पुलिस को मामले की जानकारी दी और न ही उसकी पत्नी को घटना बतायी. पत्नी उस समय अपने नालंदा स्थित मायके में थी. कुछ दिनों बाद जब वह वापस लौटी तो पति की मौत होने की जानकारी मिली. इसके बाद उसने खुसरूपुर थाने में पति के परिजनों के खिलाफ में दो जुलाई को पति को फांसी लगा कर हत्या करने व शव को गायब करने का केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और प्रमोद कुमार के पिता लालबाबू राय व भाई भगवान राय को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पारिवारिक विवाद को लेकर प्रमोद ने खुदकुशी कर ली. लेकिन उसकी मौत की जानकारी को परिजनों ने छिपाया और किसी को जानकारी नहीं दी. एक तरह से साक्ष्य छिपाया गया और उसके शव को गंगा नदी में डाल दिया गया. इसके बाद पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव की खोजबीन की जा रही है. इसके लिए गोताखोरों को लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है