28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गेस्ट हाउस से युवक का शव बरामद

फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय के सामने पटना-फुलवारी मुख्य मार्ग पर स्थित शांति गेस्ट हाउस के कमरे नंबर 215 से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया.

फुलवारीशरीफ . फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में मंगलवार को ब्लॉक मुख्यालय के सामने पटना-फुलवारी मुख्य मार्ग पर स्थित शांति गेस्ट हाउस के कमरे नंबर 215 से एक युवक का सड़ा-गला शव बरामद किया गया. कमरा अंदर से बंद था और कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी. पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे को खोलकर देखा तो शव फंदे से लटका हुआ पाया. अंदेशा है कि मौत दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी. मृतक की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत ग्राम सिमराटांड, पोस्ट चरघरा, थाना जमुआ के निवासी सुमन कुमार यादव (33 वर्ष), पिता अंगद प्रसाद यादव के रूप में की गयी है. वह करीब एक महीने से इसी गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था और आरा में किसी काम के सिलसिले में आया हुआ था. डीएसपी-2 दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है.पुलिस और एफएसएल की संयुक्त जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा. गेस्ट हाउस मैनेजर ने बताया कि कमरा नंबर 215 में 1 अप्रैल से झारखंड का सुमन यादव यहां रह रहा था और पिछले दो दिनों से उसे नहीं देखा गया. गुरुवार की दोपहर बाद कमरे के दरवाजे से बाहर बहता खून और वहां दुर्गंध के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. इसी फ्लोर पर कमरा नंबर 217 में भी कोई आदमी रह रहा था लेकिन उसे भी कुछ पता नहीं चल पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel