22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो लूटकांड: 24 घंटे में सभी छह बदमाश पटना से पकड़े गये, लूटे गये करोड़ों के गहने व कार बरामद

बोकारो के चास में आस्था ज्वेलर्स में हुई लूटपाट के महज 24 घंटे के अंदर बिहार एसटीएफ ने सभी छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया़ इनके पास से लूटे गये सोने के गहने, नकदी और कार बरामद हुई है.

संवाददाता, पटना : बोकारो के चास थाना क्षेत्र में आस्था ज्वेलर्स में पांच करोड़ की लूट की गुत्थी बिहार एसटीएफ ने महज 24 घंटे में सुलझा दी. विशेष टीम ने पटना पुलिस के सहयोग से छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया़ इनमें चार को पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र से और दो को मोतिहारी के छपवा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. इन सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष है. बदमाशों के पास से लूटे गये सोने के गहने, नकदी और कार बरामद हुई है. सभी आरोपितों को कानूनी कार्रवाई के लिए झारखंड पुलिस को सौंपा जा रहा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पटना का राहुल पटेल उर्फ डायमंड, पश्चिमी चंपारण का रौशन सिंह, वैशाली का नितेश कुमार और पूर्वी चंपारण के आदित्य राज, प्रिंस कुमार सुमन व मुसाफिर हवारी शामिल हैं.

अपना जुर्म कबूला

पूछताछ में सभी आरोपितों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. एसटीएफ बाकी बचे गहनों और अन्य आरोपितों की तलाश में भी जुटी है. मुख्य आरोपित राहुल पटेल उर्फ डायमंड के खिलाफ पटना के चौक और बेऊर थाने में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हैं. अन्य आरोपितों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

बरामदगी में क्या-क्या मिला

एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किये हैं, उनमें सोने की 23 अंगूठियां, सोने के छह मंगलसूत्र, सोने का एक ब्रेसलेट, 13,820 रुपये, तीन मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है.

10 मिनट में लूट लिये थे पांच करोड़ के गहने

23 जून की शाम बोकारो के चास स्थित आस्था ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलते हुए महज 10 मिनट के अंदर में तकरीबन पांच करोड़ के सोने के गहने व कैश लूट लिया था. ये लोग दो बाइक पर सवार होकर ग्राहक के रूप में आये और चांदी की अंगूठी दिखाने को कहा. दुकानदार अंगूठी दिखाने लगा और इसी दौरान अपराधियों ने दुकान के सभी स्टाफ व ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और गहने लूट कर फरार हो गये. इसके बाद अपराधी बोकारो से भाग कर पटना आ गये.

पहले धनबाद व जमशेदपुर में की थी लूटपाट

इससे पहले इस गैंग ने धनबाद के बैंक मोड़ व जमशेदपुर सिटी में ज्वेलर्स प्रतिष्ठान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. सभी की तलाश लगातार झारखंड व बिहार के एसटीएफ को थी. पटना से कार लेकर सोमवार की शाम चास पहुंचे. इसके बाद शाम को ही आस्था ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया. लूट के बाद तुरंत शाम को ही बिहार के लिए रवाना हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel