संवाददाता, पटना: पटना एयरपाेर्ट काे बम से उड़ाने की धमकी दी गयी है. यह धमकी पटना एयरपाेर्ट के निदेशक के ऑफिशियल इमेल पर kyoandroadkil उसके बाद हवाई अड्डे के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गयी, पर कहीं कुछ नहीं मिला. उसके बाद एयरपाेर्ट के चीफ सिक्युरिटी अफसर बिक्की सिंह के लिखित आवेदन पर हवाई अड्डा थाने में केस दर्ज किया गया. सूत्राें के अनुसार यह धमकी भरा इमेल एस्टाेनिया की इमेल सर्विस कंपनी के माध्यम से दी गयी है. किसी शरारती तत्व का हाथ है. atomicmail.io एस्टाेनिया की इमेल सर्विस कंपनी है. सिटी एसपी सेंट्रल दीक्षा ने बताया कि केस दर्ज हाे गया है. इओयू के साइबर सेल काे उस इमेल की जांच करने काे कहा गया है. पटना पुलिस भी अपने स्तर से मामले की जांच करने में जुटी है. चीफ सिक्योरिटी अफसर के बयान पर केस दर्ज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है