संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के किताब क्लब ने इतिहास विभाग और ””शब्दों का आईना”” के सहयोग से एक पुस्तक समीक्षा सत्र का आयोजन किया. इस सत्र में प्रख्यात इतिहासकार और खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी के पूर्व निदेशक, डॉ इम्तियाज अहमद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी ने डॉ अहमद का स्वागत करते हुए उनके बारे में छात्राओं को बताया. सत्र का केंद्र बिंदु डॉ कामिनी सिन्हा की पुस्तक हिस्टोरिक इवॉल्यूशन ऑफ पटना एंड इट्स आर्किटेक्चर रही. डॉ इम्तियाज अहमद ने अपने गहन ज्ञान के माध्यम से बिहार राज्य और उसकी राजधानी पटना की सांस्कृतिक विकास यात्रा और ऐतिहासिक महत्व को विस्तार से समझाया. सत्र के अंत में एक जीवंत प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ, जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे यह आयोजन और भी ज्ञानवर्धक और संवादात्मक बन गया. इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय डॉ प्रियंका, समन्वयक, किताब क्लब और सहायक प्राध्यापक, इतिहास विभाग ने डॉ सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी. के मार्गदर्शन में किया. कार्यक्रम का संचालन पीजी सेमेस्टर प्रथम की छात्रा मरियम फातिमा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुमार धनंजय, समन्वयक, शब्दों का आईना व विभागाध्यक्ष, हिंदी विभाग द्वारा प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है