पटना सिटी. वार्ड संख्या 66 के चौक थाना परिसर के समीप में कराये गये बोरिंग पंप बीते तीन दिनों से खराब पड़ा है. नतीजतन बोरिंग पंप से जुड़े लगभग एक दर्जन मुहल्लों में रहने वाली दस हजार से अधिक की आबादी पानी की समस्या जूझ रही है. लोगों का कहना है कि बोरिंग की खराबी और पानी संकट की शिकायत पार्षद व जलपर्षद से की गयी है. इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है. बताया जाता है कि बोरिंग पंप का स्टार्टर जल गया है. इस कारण से बोरिंग पंप बंद है. पार्षद कांति देवी और प्रतिनिधि सह पूर्व पार्षद मनोज गोप का कहना है कि बोरिंग पंप बंद रहने की जानकारी बुडको के माध्यम से जल पर्षद को दी गयी. बोरिंग की मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. गुरुवार से तक बोरिंग सुचारू ढंग से कार्य करेगा. बोरिंग पंप से जुड़े झाउगंज, तिवारी गली, हरिमंदिर गली, काली स्थान दीरा पर, कचौड़ी गली, कंगन घाट, मदरसा गली, पुआ गली, बाड़े की गली, दरिबा बाज बहादुर गली, और उसके आसपास के मुहल्लों में पीने के पानी की समस्या कायम है. कुछ मुहल्लों में दूसरे बोरिंग पंप से पानी आ रहा है. लेकिन प्रेशर नहीं है. वहीं दूषित पानी की आपूर्ति भी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है