पटना के बोरिंग कैनाल रोड में पिछले दिन स्कॉर्पियो सवार लफंगो के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड में है. इस घटना के बाद अब तक 14 पुलिसकर्मियो को सस्पेंड भी किया जा चुका है. वहीं, बोरिंग रोड चौराहे पर बुलेट सवार युवक द्वारा गोली चलाने का एक वीडियो वायरल हुआ है. सूत्र ने बताया कि यह शनिवार की अहले सुबह करीब पांच बजे की घटना है और उसी दिन दोपहर साढ़े तीन बजे बोरिंग कैनाल रोड मे स्कॉर्पियो सवार लफंगो ने भी फायरिंग की. वायरल वीडियो मे बोरिंग रोड चौराहा स्थित मंदिर के पास कई लोग खड़े है. इसी दौरान बुलेट सवार दो युवक आये, जिनमे से पीछे बैठे युवक ने पिस्टल से रूक-रूक कर दो बार फायरिंग की. बिहार कांग्रेस ने इसका वीडियो शेयर किया है.
राजधानी में भी अपराधी आज़ाद हैं, सरकार खामोश है, सिस्टम लापता है।
— Bihar Congress (@INCBihar) May 27, 2025
स्रोत;- ttps://www.facebook.com/share/12HiMnjbpsY/?mibextid=wwXIfr pic.twitter.com/OZ8kvAahjH