पटना सिटी. वार्ड संख्या 67 के किला रोड स्थित गौशाला बोरिंग पंप का बीते सोमवार से खराब है. उक्त बोरिंग पंप के खराब होने की स्थिति में वार्ड संख्या 66 और 67के एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि बोरिंग पंप का रड टूट गया है. इस कारण से यह ठप पड़ा है. पार्षद मनोज कुमार उर्फ मुन्ना जायसवाल ने बताया कि जल पर्षद की ओर से बोरिंग पंप के मरम्मत का कार्य मंगलवार से आरंभ करा दिया गया है. वार्ड ने उम्मीद जतायी है कि बुधवार की शाम तक शाम तक बोरिंग पंप चालू हो जायेगा. बोरिंग ठप होने की स्थिति में लगभग पंद्रह हजार की आबादी पानी संकट झेल रही है. बोरिंग पंप में आयी खराबी की वजह से पंप से जुड़े किला रोड, कैमाशिकोह, हाजीगंज, गबड़ा पर, मदरसा गली, लंगूर गली, पुआ गली, चमडोरिया समेत एक दर्जन से अधिक मुहल्लों में पानी की समस्या कायम है. नतीजतन संकट ङोल रहे इन मुहल्लो में रहने वाले लगभग दस हजार से अधिक की आबादी पानी की समस्या झेल रही है. पीने की पानी के लिए हाहाकार मचा है. संकट झेल रहे लोग पीने की पानी की जुगाड़ में इधर-उधर भटक रहे थे. आक्रोशित लोगों का कहना है कि समस्या का समाधान नहीं हुआ, तब इसके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा. गर्मी के इस मौसम में पानी की के लिए हलक सूख रहे लोगों को परेशानी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है