28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, कई जख्मी, देखिए वीडियो

BPSC 70th Exam: बीपीएससी परीक्षा को रद्द करवाने की मांग कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया है. पुलिस के लाठीचार्ज में कई बीपीएससी अभ्यर्थियों के जख्मी होने की बात कही जा रही है.

BPSC 70th Exam: पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठी चार्ज का एक वीडियो सामने आया है. पुलिस का कहना है कि बीपीएससी अभ्यर्थी सड़क पर बैठक कर हंगामा कर रहे थे. इसलिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया है. इधर, प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि हम लोग शांति पूर्वक अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने बिना किसी सूचना के आकर हम लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया.

बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे छात्र

अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थी बुधवार की शाम बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे थे. पुलिस ने पहले इनको रोकने का प्रयास किया. ये जब नहीं माने तो इनपर लाठी चार्ज कर दिया. बीपीएससी अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस ने हम लोगों को अपराधी की तरह दौड़ा दौड़ाकर पीटा है.

बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा(BPSC exam) के कथित पेपर लीक के आरोप बिहार में पिछले कई दिनों से सियासी हलचले तेज है. छात्रों के हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था. इसके बाद बीपीएससी एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कह रही है. आगामी 4 जनवरी को बीपीएससी इन छात्रों का बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है, हालांकि अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़ा हुआ है.

बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 8 दिन से पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे हैं. बुधवार को ये बड़ी संख्या में बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे. अभ्यर्थियों का हंगामा पर पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए लाठीचार्ज किया. लाठी चार्ज में पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाईं. लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं.

परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों का प्रदर्शन चल रहा है. इनके समर्थन में विपक्षी दल भी सड़क पर उतर गए हैं. कांग्रेस, आरजेडी के साथ साथ पप्पू यादव भी इन छात्रों के साथ हैं. पप्पू यादव ने तो इस मुद्दे पर एक जनवरी को बिहार बंद कॉल कर दिया है.

ये भी पढ़ें… Video: BPSC अभ्यर्थियों को तेजस्वी के बाद मिला पप्पू यादव का समर्थन, अब होगी आर पार की लड़ाई

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel