26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC Exam: ‘एक प्रमाण लेकर आइये, दो मिनट में परीक्षा रद्द होगी’, डिप्टी सीएम का बड़ा बयान

BPSC Exam: बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग हजारों अभ्यर्थी कर रहे हैं. इसे लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने छात्रों से वादा किया है.

BPSC Exam: बिहार की राजधानी पटना में बिहार संघ लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी करने वाले छात्र अपनी मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. बीपीएससी के चेयरमैन रवि मनुभाई परमार ने सोमवार को कहा कि बापू भवन केंद्र में परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा किया गया था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल में हुआ था. इसके बाद इस सेंटर का परीक्षा रद्द किया गया. अब इस सेंटर पर 4 जनवरी को परीक्षा होगी. आयोग के इस ऐलान के बाद छात्र और भड़क गये. छात्रों की मांग है कि सभी 912 केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाए. अब इस मुद्दे पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अभ्यर्थियों से कहा है कि अगर आपके पास एक भी प्रमाण है तो लाइये, दो मिनट में परीक्षा रद्द हो जाएगी.

सम्राट चौधरी ने दिया चैलेंज

बीपीएससी की 70वीं परीक्षा पेपर लिक को लेकर जब डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, “मंगलवार को मैं जनता दरबार लगाता हूं. मैं चैलेंज देता हूं जिस आदमी के पास एक भी सबूत है लाइये. दो मिनट में सरकार परीक्षा रद्द करने का निर्णय ले लेगी.” लालू यादव पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि राजद सरकार में बीपीएससी के चेयरमैन को गिरफ्तार किया जाता था.

पटना की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अभ्यर्थियों से मिलने धरना स्थल पहुंचे थे तेजस्वी

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव शनिवार की रात पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे थे. यहां उन्होंने बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों को समर्थन देने की घोषणा की. तेजस्वी यादव ने कहा, “हम लोग पूरी तरह से आप लोग के साथ हैं. आप लोग मजबूती के साथ रहिए. आप लोग एक कदम चलेंगे, तो तेजस्वी आपके साथ चार कदम चलने का काम करेगा.”

जदयू बोली- छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ न करें तेजस्वी यादव

जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, “परीक्षा तिथि बढ़ाने और नॉर्मलाइजेशन जैसी बातों से छात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. तेजस्वी यादव कभी वीडियो कॉल करते हैं तो कभी धरना स्थल पर जाकर वापस चले जाते हैं, लेकिन कृपया छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें. सकारात्मक सलाह यही है कि छात्र परीक्षा में गंभीरता से हिस्सा लें, मेहनत करें और सफलता हासिल करें.”

इसे भी पढ़ें : BPSC Exam: तेजस्वी पर छात्र नेता ने लगाए गंभीर आरोप

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel