23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BPSC TRE 3 में 15,528 शिक्षकों को मिली पोस्टिंग, अब SMS से मिलेगा स्कूल का डिटेल

Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 की शिक्षक बहाली के तहत 51,389 शिक्षकों में से 15,528 को स्कूल पोस्टिंग दे दी है. अगले एक हफ्ते में सभी चयनित शिक्षकों को उनकी तैनाती की जानकारी SMS के माध्यम से भेजी जाएगी.

Bihar Teacher News: BPSC TRE 3 की शिक्षक बहाली प्रक्रिया अब जमीन पर उतरने लगी है. लंबे इंतज़ार के बाद राज्य के 51,389 चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित किए जाने का काम शुरू हो गया है. शनिवार से पोस्टिंग की प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है और पहले ही दिन 15,528 शिक्षकों को विभिन्न जिलों में तैनाती मिल चुकी है.

14 जिलों में पहले चरण की पोस्टिंग पूरी

शिक्षा विभाग के अनुसार, पहले चरण में कुल 14 जिलों में नियुक्ति की गई है. इसमें सबसे अधिक शिक्षकों की पोस्टिंग पूर्वी चंपारण (2,241) में हुई है. वहीं, बेगूसराय (1,543), नालंदा (1,465), नवादा (1,386), गोपालगंज (1,315), भोजपुर (1,178) और किशनगंज (1,184) जैसे ज़िलों को भी बड़ी संख्या में शिक्षक मिले हैं.

अन्य जिलों की संख्या इस प्रकार है

  • भागलपुर – 961
  • कैमूर – 959
  • मुंगेर – 832
  • बांका – 667
  • रोहतास – 1294
  • अरवल – 289
  • शिवहर – 214

मोबाइल पर मिलेगा मैसेज, एक हफ्ते में पूरी प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद

शिक्षकों को उनके स्कूल की जानकारी सीधे SMS के ज़रिए मोबाइल पर भेजी जा रही है. विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों में सभी चयनित शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा. पोस्टिंग के बाद योगदान प्रक्रिया के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे.

मार्च से कर रहे थे इंतजार, अब जाकर मिली राहत

तीसरे चरण के सभी शिक्षकों को मार्च महीने में ही औपबंधिक नियुक्ति-पत्र दे दिए गए थे. लेकिन स्कूल आवंटन नहीं होने के कारण वे अपनी ड्यूटी जॉइन नहीं कर पा रहे थे. अब विभाग की सक्रियता से बहाली की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है.

ये भी पढ़े: अब शिक्षकों से ‘तुम’ कहकर बात की तो होगी कार्रवाई, ACS सिद्धार्थ का बड़ा आदेश

दूर-दराज के स्कूलों को मिलेगा बड़ा लाभ

विशेषज्ञों के अनुसार, इस बहाली से सबसे अधिक फायदा ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों को होगा, जहां वर्षों से शिक्षकों की कमी बनी हुई थी. नए शिक्षकों के योगदान से सरकारी स्कूलों की पढ़ाई में सुधार आने की उम्मीद है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel