बिहार शिक्षा विभाग ने BPSC TRE 3 के चयनित अभ्यर्थियों के लिए सेवा शुरू करने की अंतिम तारीख में विस्तार किया है. अब शिक्षक 31 मई की बजाय 30 जून 2025 तक अपने आवंटित विद्यालय में योगदान दे सकेंगे। इससे हजारों अभ्यर्थियों को राहत मिली है.
CM नीतीश कुमार ने किया था नियुक्ति पत्र वितरण
CM नीतीश कुमार ने TRE-3 में चयनित 58,879 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया था. इसके बाद से अभ्यर्थी अपने-अपने स्कूलों में शिक्षा कार्य में लग गए हैं. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद यह सेवा प्रारंभ करने की अंतिम तिथि विभाग द्वारा निर्धारित की गई थी.
शिक्षा निदेशक ने जिलों के अधिकारियों को जारी किया पत्र
प्राथमिक शिक्षा निदेशक सहेला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर अंतिम तिथि बढ़ाने की जानकारी दी. निदेशक ने बताया कि अभ्यर्थियों के दस्तावेज काउंसलिंग के दौरान सत्यापित किए गए थे, और अब सेवा की तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
अभ्यर्थियों को मिली राहत, अब सेवा प्रारंभ करने में नहीं होगी जल्दबाजी
शिक्षकों को सेवा शुरू करने के लिए समय मिल जाने से जो अभ्यर्थी किसी कारण से 31 मई तक सेवा प्रारंभ नहीं कर पाए थे, वे अब 30 जून तक अपने विद्यालय में योगदान दे सकते हैं. यह फैसला शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की दिशा में सहायक साबित होगा.
कुल चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 58,879
TRE-3 भर्ती के अंतर्गत कुल 58,879 अभ्यर्थियों का चयन हुआ था, जिन्हें स्कूलों में शिक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है. शिक्षा विभाग का मानना है कि समय सीमा बढ़ाने से शिक्षक अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीके से निभा सकेंगे.
Also Read: बिहार में शिक्षा विभाग ने किया कमाल, दो महीने पहले मर चुके शिक्षक का कर दिया प्रमोशन
शिक्षा विभाग की इस पहल से प्राथमिक शिक्षा मजबूत होगी
समय सीमा में यह विस्तार न केवल अभ्यर्थियों को राहत देगा बल्कि बिहार की प्राथमिक शिक्षा प्रणाली को भी मजबूती प्रदान करेगा. विभाग लगातार शिक्षकों के प्रशिक्षण और सेवा प्रबंधन में सुधार के लिए काम कर रहा है.