प्रतिनिधि, दानापुर
चोरों ने गुरुवार की रात थाने के आरकेपुरम स्थित ड्रीम ज्वेल अपार्टमेंट के सी व डी ब्लॉक के बंद छह फ्लैटों के ताला तोड़ कर करीब 30 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया है. अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी में पांच चोरों की तस्वीर कैद हो गयी है. चोरों ने एक रात में अपार्टमेंट के ब्लॉक डी के फ्लैट संख्या 101,102 व 305 और ब्लॉक सी के फ्लैट संख्या 106,107 व 505 का ताला तोड़ कर आराम से खंगाला दिया है. फ्लैट संख्या 505 निवासी दीपक कुमार ने थाना में लिखित शिकायत की है. लिखित शिकायत में बताया है कि चोरों ने मेरे फ्लैट का ताला तोड़ कर जेवर समेत पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ले गये. डी ब्लॉक के फ्लैट संख्या 101 निवासी व केनरा बैंक के मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरों ने गोदरेज तोड़ कर करीब एक लाख नकद व छह लाख के जेवर, दो मोबाइल व कीमती सामान चोरी कर ले गये है. फ्लैट संख्या 106 निवासी रतन प्रसाद, फ्लैट संख्या 107 निवासी आनंद कुमार और फ्लैट संख्या 305 निवासी अवधेश झा बाहर हैं. अपार्टमेंट के सचिव कन्हैया सिंह ने बताया कि चोरों ने सभी चोर मुंह पर गमछा ढके हुए थे और हाथ में दरवाजा उखाड़ने वाले उपकरण व औजार लिए हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है