प्रतिनिधि, मसौढ़ी मसौढ़ी थाना के गोपालपुर मठ में बीते गुरुवार की देर रात एक टेंट हाउस का ताला तोड़ बदमाशों ने करीब 10 लाख का सामान गायब कर दिया. टेंट हाउस मालिक सह थाना के जिलालबीगहा ग्रामवासी चंद्रघोष प्रसाद ने इस संबंध में नीतीश, अंकित और मनीष समेत अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस नामजद आरोपितों में से दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्राथमिकी के मुताबिक घटना का कारण कम भाड़ा पर साउंड बाॅक्स देने से मना करना बताया जाता है. जानकारी के मुताबिक, थाना के जिलालबीगहा ग्रामवासी चंद्रघोष प्रसाद ने गोपालपुर मठ स्थित एन एच -22 के पास किराये के मकान में मुकेश टेंट हाउस के नाम से अपना टेंट व डेकोरेशन की दुकान खोल रखी है. रोज की तरह बीते गुरुवार की रात भी वे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये. इसी दौरान देर रात बदमाशों ने उनकी दुकान का ताला तोड़ दुकान से करीब 10 लाख का सामान गायब कर दिया. चोरी गये सामान में पांच मिक्सचर मशीन, 18 कोडलेस माइक, तीन जेनेरेटर, बड़ा दो साउंड बाॅक्स, पेटी लाइट समेत अन्य सामान शामिल हैं. चंद्रघोष प्रसाद को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह उस वक्त हुई जब वे अपनी दुकान पहुंचे. एक जूता, एक चप्पल और रिंच बरामद पुलिस ने मौके से एक जूता, एक चप्पल और रिंच बरामद किया है. प्राथमिकी के मुताबिक , आरोप है कि नामजद आरोपित गुरुवार को एक हजार रुपये में साउंड बाॅक्स देने को कहा था, लेकिन उन्हें साउंड बाॅक्स देने से मना कर दिया गया. आरोप है कि इसके बाद आरोपितों ने उन्हें बर्बाद कर देने की धमकी दी थी. इस बीच पुलिस ने नामजद आरोपितों में से दो को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है