मसौढ़ी. कादिरगंज थाना क्षेत्र के बालापर गांव में मंगलवार की रात एक ईंट-भट्ठा पर दो पक्षों के बीच पूर्व से चले आ रहे विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. बताया जाता है कि आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों ने ईंट-भट्ठा मालिक ओमकार कुमार के साथ मारपीट की और तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग से अफरा-तफरी मच गयी. घटना की सूचना पर कादिरगंज पुलिस पहुंची और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया. लेकिन आरोपी फरार हो चुके थे. इस संबंध में ओमकार कुमार ने बालापर गांव के सुनील कुमार, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनम, सुमित और चंदन सहित अन्य के खिलाफ कादिरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के अगले दिन बुधवार को उसी गांव के जितेंद्र कुमार ने धनरूआ थाना में ओमकार कुमार व उनके भाइयों पर रास्ते में घेरकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. जितेंद्र के साथ हुई मारपीट के बाद बुधवार की शाम बालापर के करीब दो दर्जन ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और ओमकार के कोल्हाचक स्थित घर पर पहुंचकर उसकी पिटाई कर दी. गंभीर रूप से घायल ओमकार को अस्पताल ले जाया गया. घटनाक्रम को देखते हुए फिलहाल पुलिस दोनों गांवों में कैंप कर रही है. अधिकारियों के अनुसार दोनों पक्षों के घायल व्यक्तियों का इलाज कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है