22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: ईंट लदे ट्रैक्टर ने 9 लोगों को कुचला, बेटे के सामने पिता की गई जान

Patna: दानापुर के उसरी मोड़ पर रविवार को एक ईंट लदा तेज़ रफ्तार ट्रैक्टर बेकाबू होकर लोगों पर चढ़ गया. इस हादसे में बलराम प्रसाद की मौके पर मौत हो गई, जबकि उनका बेटा पवन सहित 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाका सन्न रह गया.

Patna: पटना के दानापुर में बुधवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. शाहपुर थाना क्षेत्र के उसरी मोड़ पर मछली खरीद रहे ग्रामीणों पर अचानक ईंटों से लदा एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चढ़ गया। इस हादसे में भगवतीपुर निवासी बलराम प्रसाद (44 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उनका 10 वर्षीय बेटा पवन कुमार समेत 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

ईंट लदा ट्रैक्टर बेकाबू होकर मछली खरीद रहे लोगों पर चढ़ा

ट्रैक्टर दानापुर की ओर से शिवाला मोड़ की तरफ जा रहा था, तभी चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर भीड़ में घुसता चला गया. ट्रैक्टर की टक्कर से कई लोग सड़क पर गिर पड़े और उसके नीचे कुचल गए. ट्रैक्टर खुद भी सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा. घटना होते ही चालक वाहन छोड़कर भाग निकला.

घायल अस्पताल में भर्ती, मृतक के शव को रखकर घंटों जाम

घटना के बाद भगवतीपुर और आसपास के ग्रामीण आक्रोशित हो गए. लोगों ने बलराम प्रसाद के शव को सड़क पर रखकर दानापुर-शिवाला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. स्थिति तनावपूर्ण हो गई मौके पर पहुंचे शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा.

ग्रामीणों ने उठाए गंभीर सवाल: “बिना लाइसेंस, नशे में चलते हैं ट्रैक्टर”

गांव वालों का आरोप है कि दानापुर और आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में ट्रैक्टर चालक बिना लाइसेंस के और नशे की हालत में ट्रैक्टर चलाते हैं. उन्होंने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप भी लगाया. इस हादसे ने स्थानीय प्रशासन की सतर्कता और ट्रैफिक नियमों के पालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Also Read: PM मोदी तय समय से पहले पहुंचेंगे पटना, एयरपोर्ट टर्मिनल उद्घाटन समेत सभी कार्यक्रमों के समय में बदलाव

थानाध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का भरोसा

शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है. चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. साथ ही अवैध और लापरवाह ट्रैक्टर चालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel