संवाददाता, पटना
मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के अंतर्गत बिहार के सभी जिलों में कुल 649 नये पुलों के निर्माण को प्रशासनिक मंजूरी मिली है. इससे ग्रामीण इलाकों में संपर्कता और आवागमन बेहतर होगा. इन सभी स्वीकृत पुलों के निर्माण की अनुमानित लागत करीब 2977.12 करोड़ रुपये होगी. योजना के तहत राज्य के सभी जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें पूर्वी चंपारण को सबसे अधिक पुल निर्माण की स्वीकृति मिली है. पूर्वी चंपारण में 54 पुलों का निर्माण किया जायेगा, जिनकी कुल लंबाई 1984.21 मीटर होगी. इसकी अनुमानित लागत करीब 205.74 करोड़ रुपये है. यह जिला राज्य में पुल निर्माण के लिहाज से सबसे अग्रणी स्थान पर है.
पटना में होगा 14 पुलों का होगा निर्माण: राजधानी पटना में 14 पुलों का निर्माण प्रस्तावित है. इनकी कुल लंबाई 579.13 मीटर होगी, जिन पर अनुमानित लागत 72.03 करोड़ रुपये आयेगी. इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बीच बेहतर संपर्क बनेगा. किसानों को बाजार तक पहुंचना आसान होगा. साथ ही स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं तक लोगों की पहुंच आसान हो
सकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है