संवाददाता, पटना
राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक में पढ़ने वाले बच्चों को मध्याह्न भोजन में सब्जी के रूप में बैंगन, भिंडी, साग और पत्ता गोभी खाने के लिए नहीं दिया जायेगा. मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय (शिक्षा विभाग) ने बरसात के मौसम में मध्याह्न भोजन में इन सब्जियों के उपयोग करने पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही कहा कि मध्याह्न भोजन में केवल स्थानीय ताजा हरी सब्जियों का प्रयोग किया जायेगा. निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और कार्यक्रम पदाधिकारियों को इस मौसम में भोजन बनाने के समय साफ-सफाई का ख्याल रखने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि भोजन को चखकर ही बच्चों को खाने के लिए दिया जाये. भेजे गये पत्र में कहा गया है कि खाद्य सामग्री जैसे चावल, दाल, तेल, मसाला, सोयाबीन, लाल चना की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के बाद ही इसका उपयोग किया जाये. डिब्बा बंद तेल और मसाला का प्रयोग एक्सपाइरी डेट देख कर करने के लिए कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है