28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बारात में जा रहे साला-बहनोई की हादसे में मौत

patna news: फतुहा. बुधवार की देर रात्रि बिहटा-दानियावां-सरमेरा एसएमएच-78 पर बाइक सवार साल-बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

फतुहा. बुधवार की देर रात्रि बिहटा-दानियावां-सरमेरा एसएमएच-78 पर बाइक सवार साल-बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बताया जाता है कि नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के कैला भद्रू गांव से दिनेश राम के बेटे की बारात पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के मोहिंददीनपुर गांव कृत राम के घर जा रही थी. बारात में चंडी थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी सुधीर राम का पुत्र राजीव कुमार (22वर्ष) अपने साला नूरसराय के भखरी गांव निवासी रॉकी कुमार के साथ बाइक से बारात जा रहे थे कि वे ज्यों ही मोहिउद्दीनपुर गांव के पास पहुंचे कि एक अज्ञात ट्रक ने दो बाइक में धक्का मार दिया. जिससे राजीव कुमार और रॉकी कुमार की मौत हो गयी. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जो खतरे से बाहर हैं. मृतक दूल्हे का मौसा और मामा था. इस घटना से शादी का माहौल गम में बदल गया. दोनों मृतक के घर में मौत की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया. राजीव की शादी पिछले महीने सात तारीख को हुई थी, शादी में मिली बाइक से ही राजीव अपने साले के साथ साढ़ू के बेटे की बारात में शामिल होने जा रहे थे.

मारपीट कर एक युवक को घायल किया

पंडारक. थाना क्षेत्र के लेमुआबाद गांव में बुधवार की रात आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चिंटू कुमार नामक एक युवक घायल हो गया. परिजनों ने उसे पंडारक अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि इस मामले में पीड़ित द्वारा कोई भी आवेदन थाना में अबतक नहीं दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel