प्रतिनिधि, मनेर
ब्यापुर गांव के पास एनएच 30 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि मृतक का भगिना गंभीर से घायल हो गया है. उसका इलाज दानापुर के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है.
बताया जाता है कि लोदीपुर गंगा टोला गांव निवासी रामाअनुज राय के मंझले बेटे का तिलक समारोह चल रहा था. इसी बीच छोटा भाई नीतीश कुमार (19 वर्ष) अपने मंझले भाई गोलू को तिलक में मिली बाइक से भगिना शेरपुर निवास सुरेंद्र राय के पुत्र सुंदर कुमार के साथ व्यापुर से कुछ सामान लाने गया था, तभी व्यापुर में अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए नीतीश व उसके भगिना सुंदर को दानापुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां नीतीश की मौत हो गयी, जबकि सुंदर की हालत गंभीर है. मंझले भाई गोलू की 17 मई को आरा न्यू भोजपुर भगवतपुर रामनाथ सिंह के यहां बारात जानी थी. नीतीश अभी पढ़ाई कर रहा था. घटना से शादी का माहौल मातमी सन्नाटा में तब्दील हो गया. मृतक पूर्व विधायक प्रो.सूर्यदेव त्यागी रिश्तेदार बताया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है