समय सीमा में लापरवाही पर कार्रवाई तय संवाददाता, पटना बिहार स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीटीसीएल) की सभी परियोजनाओं को तय समयसीमा और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना अनिवार्य है. इसमें देरी या लापरवाही करने वाली एजेंसियों को चिह्नित कर डिबार और काली सूची में डाला जायेगा. ऊर्जा सचिव सह बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को विद्युत भवन में आयोजित परियोजना समीक्षा बैठक में निर्देश दिया.बैठक में बीएसपीटीसीएल के प्रबंध निदेशक राहुल कुमार, अन्य वरीय अधिकारी, क्षेत्रीय अभियंता और परियोजना से जुड़ी क्रियान्वयन एजेंसियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जोड़े गए इंजीनियरों और एजेंसियों को ऊर्जा सचिव ने साफ कहा कि लापरवाही और देरी अब बर्दाश्त नहीं होगी. जो एजेंसियां तय समय में काम नहीं कर रही हैं, उन्हें चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ी तो उन्हें डिबार किया जायेगा और काली सूची में डाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है