BSRTC Bus: पटना. बिहार के 102 अनुमंडलों को डीलक्स बस सेवा से जोड़ा जाएगा. राज्य सरकार की कस्बों को बड़े शहरों से जोड़े जाने की योजना है. किन-किन जिला मुख्यालयों से अनुमंडलों के लिए यह बस सेवा होगी, यह तय कर लिया गया है. इसमें पटना के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा और मुंगेर जिले को शामिल किया गया है. इन शहरों से अनुमंडलों के लिए डीलक्स बस चलेंगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम नेइसकी तैयारी कर ली है. इसके लिए 30 अप्रैल तक परमिट जारी कर दिए जाएंगे.
मई में होगी सेवा की शुरुआत
विभागीय जानकारी के अनुसार मई के पहले या दूसरे सप्ताह में बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. बिहार भर में 166 डीलक्स बसों का परिचालन किया जाना है. इसका मकसद राज्य के सभी अनुमंडलों को जिला मुख्यालय से जोड़ना है. इससे पंचायत स्तर पर लोगों को बस सेवा से जिला मुख्यालय तक पहुंचने की सहूलियत होगी. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के अधिकारियों की मानें तो 96 बसों को परमिट दे दिया गया है. जल्द की बांकी बसों को भी परमिट दे दिया जाएगा. इसके बाद परिचालन शुरू होगा.
कस्बों से सीधा राजधानी पहुंचेंगे लोग
डीलक्स बस सेवा शुरू होने से कस्बों के लोगों को बड़े शहरों तक पहुंचने में सुविधा होगी. ये बसें आधुनिक और आरामदायक होंगी. बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के तहत 166 बसों की खरीद की गई है. सब कुछ ठीक रहा तो अगले महीने से डीलक्स बसें सड़कों पर दौड़ने लगेंगी. इन बसों को उन अनुमंडलों तक चलाया जायेगा, जहां अभी बसों की आवाजाही नहीं है. 166 बसों के परिचालन के बाद बिहार के अधिकतर अनुमंडलों से बसों का परिचालन सुनिश्चित हो जायेगा.
Also Read: बिहार में मठ-मंदिरों की जमीन का रिकॉर्ड होगा ऑनलाइन, हटेगा अतिक्रमण