पटना. हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में राजगीर खेल परिसर में आयोजित प्रथम सब जूनियर हॉकी स्टेट चैंपियनशिप के बालक और बालिका वर्ग में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण (बीएसएसए) की टीम चैंपियन बनी. बालिका वर्ग के फाइनल में बीएसएसए ने वैशाली को 7-0 से पराजित कर खिताब जीता. वहीं, बालक वर्ग के फाइनल में बीएसएसए ने पेनाल्टी शूट आउट में पटना को 2-1 से हराया विजेता बना. मुख्य अथिति बिहार पुलिस अकादमी के उपनिदेशक अभय कुमार लाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष दानिश हयात खान, सचिव राणा प्रताप सिंह, बिहार ओलिंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मुख्तार खान, बिहार हॉकी टीम के मुख्य प्रशिक्षक गेविन फरेरा, सुनील कुमार, संजय तिवारी, अजय कुमार, शशि राणा, मिन्नी कुमारी, डॉली कुमारी सहित कई लोग मौजूद रहे. मंच का संचालन प्रतियोगिता के निदेशक गौतम कुमार सिन्हा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है