फुलवारीशरीफ. जमीन विवाद और रंगदारी के मामले में पुलिस ने बिल्डर ताजउद्दीन और जमीन माफिया तबरेज आलम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इनके साथ पकड़े गये तीन अन्य लोगों में सिराज उर्फ़ थ्री फिफ्टीन, एक ड्राइवर और एक अन्य सहयोगी हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सभी पांचों को गिरफ्तार किया था. सभी को फुलवारीशरीफ थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद ताजउद्दीन और तबरेज आलम को पुराने मामलों में जेल भेज दिया गया. सिराज उर्फ़ थ्री फिफ्टीन, चालक और एक अन्य को हिरासत में रखकर पूछताछ की जा रही है. बिल्डर ताजउद्दीन पर पूर्व में भी मारपीट और फायरिंग के मामले दर्ज हैं. वहीं तबरेज आलम हाल ही में जबरन जमीन कब्जा करने के आरोप में जेल से छूटकर बाहर आया था. पुलिस ने बताया कि इन दोनों पर कई संगीन मामले दर्ज हैं और इनकी आपराधिक गतिविधियों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी. आरोप है कि ये लोग हथियारबंद गार्ड और आपराधिक गिरोह के साथ मिलकर जबरन जमीन कब्जा कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है