23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जहानाबाद के 28 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, बिहार के इस शहर में बनेगा वाराणसी-हाबड़ा रूट का स्टेशन

Bullet Train In Bihar: नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी नक्शे के अनुसार, बुलेट ट्रेन जहानाबाद के 28 गांवों से होकर गुजरेगी. इस हाई-स्पीड ट्रेन के लिए एलिवेटेड रेलवे ट्रैक और सड़क बनाई जाएगी.

Bullet Train In Bihar: पटना. वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत जहानाबाद जिले में ज़ोर-शोर से तैयारियां जारी हैं. नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSC) ने रूट चार्ट जारी कर दिया है, जिसके अनुसार बुलेट ट्रेन जिले के 28 गांवों से होकर गुजरेगी. इसके लिए लगभग 29.70 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा. नई दिल्ली की तिला कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड सर्वे का कार्य देख रही है और उनकी टीम गांव-गांव जाकर ज़रूरी जानकारी जुटा रही है. सर्वे के बाद इसी साल भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.

28 गांवों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन

नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी नक्शे के अनुसार, बुलेट ट्रेन जहानाबाद के 28 गांवों से होकर गुजरेगी. इस हाई-स्पीड ट्रेन के लिए एलिवेटेड रेलवे ट्रैक और सड़क बनाई जाएगी. ट्रेन की गति 350 किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जिससे जहानाबाद से हावड़ा की 657 किलोमीटर की दूरी मात्र दो घंटे में पूरी होगी. बुलेट ट्रेन इन गांवों से होकर गुजरेगी वो शादीपुर, देवरा, मिल्की, जैतिपुर कुरवा, बिशुनपुर ओकरी, चरूई, मोहम्मदपुर अब्दाल, किस रामपुर, पेवता, गंधार, बंधुगंज, शाहपुर, कोरमन, समरबांड, भारथु, डमौआ, नंदना, डुमरी, शर्मा, सिसरा, गिंजी, कैरवा, सुकियामा, नरमा, बौरी, डिहुरी, तिर्रा, और ढोल बिगहा है.

जहानाबाद में बनेगा बुलेट ट्रेन स्टेशन

वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत बिहार में कुल पांच स्टेशन बनाए जाएंगे. पहले चरण में बक्सर, पटना और गया में स्टेशन बनेंगे, जबकि दूसरे चरण में आरा और जहानाबाद में स्टेशन का निर्माण होगा. हालांकि, जहानाबाद में स्टेशन कहां बनेगा, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है. इस परियोजना के लिए लगभग 77.3 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी. तिला कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर मोहम्मद आरिफ ने बताया कि फाइनल डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर काम चल रहा है. रूट में आंशिक बदलाव के बाद सर्वे अंतिम चरण में पहुंच चुका है. मिट्टी परीक्षण के बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी और फिर निर्माण कार्य तेज़ी से आगे बढ़ेगा.

योजना को लेकर सरकार गंभीर

सरकार ने स्पष्ट किया है कि भूमि अधिग्रहण पूरा होने के बाद वाराणसी-हावड़ा बुलेट ट्रेन नेटवर्क पर काम तेज़ कर दिया जाएगा. इस परियोजना में जापानी तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे बिहार में उन्नत हाई-स्पीड रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर स्थानीय लोगों में उत्सुकता बढ़ रही है, क्योंकि यह न केवल यात्रा को तेज़ बनाएगा बल्कि क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा.

Also Read: बिहार सरकार को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel