– स्टांप खरीदने आये थे लोग, घायलों को पीएमसीएच में कराया गया भर्ती – गार्ड दोनाली बंदूक छोड़कर फरार, मौके पर पहुंची सिटी एसपी मध्य दीक्षा संवाददाता, पटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के छज्जूबाग स्थित रजिस्ट्री कार्यालय परिसर में शुक्रवार को गार्ड के दोनाली बंदूक से चली गोली ने तीन लोग जख्मी कर दिया. तीनों घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. एक निजी कंपनी में कार्यरत और सोनपुर के रहने वाले नीतीन कुमार के पैर और बांह में गोली लगी है. राजीव नगर के रोड नंबर 9 के रहने वाले निजी कंपनी के अकाउंटेंट अंकित झा के पैर में और सीआरपीएफ में हवलदार और आरा के रहने वाले रोहित कुमार सिंह के पेट और पैर में गोली लगी है. इधर घटना होते ही गार्ड सुधीर कुमार मौके से फरार हो गया. सुधीर रजिस्ट्री ऑफिस स्थित बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में सिक्योरिटी कंपनी की तरफ से तैनात गार्ड है. नितिन एक फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. फाइनेंस कंपनी के संचालक तिलक कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद हमलोग भी भागकर पीएमसीएच पहुंचे. पीएमसीएच में सभी घायल बाहर ही मिलने नीतीन एक डॉक्टर के केबिन के बाहर स्ट्रेचर पर पड़े हुए थे. जो भी लोग घायलों को छज्जू बाग से लेकर आये थे सभी पीएमसीएच से भाग गये थे. तिलक ने कहा कि हमलोग जब पहुंचे तब पीएमसीएच में घायलों को इलाज शुरू हुआ. नितिन के पैर में सात जगह छर्रा फंसा हुआ है. अंकित के शरीर में तीन जगह छर्रा फंसा हुआ है. घटनास्थल पर एसपी मध्य दीक्षा पर पहुंची घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गांधी मैदान थाने की पुलिस और सिटी एसपी मध्य दीक्षा भी पहुंच गयी. मामले की जांच की गयी और लोगों से पूछताछ भी हुई. सिटी एसपी ने कहा कि घायलों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. गार्ड के बंदूक से गलती से गोली चली है. जांच की जा रही है. रजिस्ट्री ऑफिस में जहां स्टांप बिकता है वहीं पर बैंक भी है. सुधीर बैंक में गार्ड है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुधीर स्टांप खरीदने आए लोगों को पर्ची बांट रहा था. वह बंदूक पास में ही रखे हुए था. अचानक उससे ट्रिगर दबा गया और गोली चल गयी. बंदूक में छर्रे वाली गोली भरी हुई थी. गोली चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर उधर भागने लगे. हालांकि छर्रा होने की वजह से तीनों युवकों को अधिक नुकसान नहीं हुआ है. गांधी मैदान थानेदार ने कहा कि गार्ड फरार है. जिस कंपनी की तरफ से उसकी तैनाती की गयी उससे संपर्क किया गया है. लिखित शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है