संवाददाता, पटना : राजीव नगर रोड नंबर-दो स्थित डीएसपी संजय कुमार के मकान में चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. संजय कुमार वर्तमान में रोहतास जिले में विक्रमगंज के डीएसपी हैं. चोरों ने उनके मकान में फर्स्ट फ्लोर पर स्थित उनके फ्लैट और थर्ड फ्लोर पर किरायेदार के दो फ्लैटों को निशाना बनाया है. करीब 40 लाख की ज्वेलरी और कैश पर चोरों ने हाथ साफ किया है. घटना के वक्त डीएसपी का परिवार गांव गया हुआ था. किरायेदार भी गांव गये हुए थे. रविवार को जब किरायेदार गौतम कुमार पहुंचे, तो देखा कि थर्ड फ्लोर पर उनके फ्लैट का ताला टूटा हुआ है. वहीं, बगल में रहने वाली शिक्षिका रेशमा के फ्लैट का ताला काट दिया गया है. इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत शिक्षिका को दी, जिसके बाद वह फ्लैट पर पहुंचीं. वहीं, जब दोनों ने डीएसपी के फ्लैट की जांच की, तो चोरों ने वहां भी चोरी की थी. जानकारी मिलते ही डीएसपी संजय कुमार परिवार के साथ पटना पहुंचे. राजीवनगर थानेदार अमित कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एफएसएल व डॉग स्क्वायड की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
सीसीटीवी कैमरे पर डाल दिया था कपड़ा, हर कमरे को खंगाल दिया
बक्सर में पदस्थापित शिक्षिका रेशमा ने बताया कि उनके फ्लैट से करीब 10 से 12 लाख रुपये की ज्वेलरी, 10 से 20 हजार रुपये कैश की चोरी हुई है. चोरों ने एक-एक कमरे को खंगाल दिया है. वहीं, उसी फ्लोर पर रहने वाले गौतम ने बताया कि उनकी भाभी के सारे गहने व अलमारी में रखे कैश की चोरी हुई है. ज्वेलरी की कीमत 10 से 15 लाख रुपये और कैश करीब 10 हजार रुपये है. डीएसपी संजय कुमार के फ्लैट से कितनी की चोरी हुई है, अभी इसका आकलन किया जा रहा है. थानेदार ने बताया कि फिलहाल आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद पता चलेगा कि कितनी की चोरी हुई है.
चार चोरों ने घटना को अंजाम दिया
थानेदार ने बताया कि चार चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब आसपास के सीसीटीवी को खंगाला तो चार चोर मकान से निकलते दिखायी दे रहे हैं. बैग टांग और मुंह पर गमछा लगाये चोर घटना को अंजाम देकर निकले हैं. वहीं, एफएसएल की टीम को भी फ्लैट से चोरों ने फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य मिले हैं.अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों से लाखों की चोरी
पत्रकार नगर थाने के काली मंदिर रोड स्थित हरदेव अपार्टमेंट के तीन फ्लैटों का ताला काट कर चोरों ने लाखों रुपये के जेवर और कैश की चोरी कर ली है. दिपांश के फ्लैट से करीब 10 लाख रुपये की ज्वेलरी व कैश की चोरी हुई है. वहीं दो अन्य फ्लैट मालिकों ने भी थाने में आवेदन दिया है. करीब 20 से 30 लाख की चोरी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है