27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस चालक ने महिला को रौंदा, मौत

खगौल थाने के कैंट रोड स्थित गाड़ीखाना में तेज गति से आ रही बीएसआरटीसी की बस ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया.

संवाददाता, पटना/खगौलखगौल थाने के कैंट रोड स्थित गाड़ीखाना में तेज गति से आ रही बीएसआरटीसी की बस ने सड़क पार कर रही एक महिला को कुचल दिया. घटना को अंजाम देकर बसचालक यात्रियों को बस में छोड़ कर भाग निकला. महिला का शरीर बस के नीचे फंसा रहा और उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. महिला की पहचान खगौल गाड़ीखाना निवासी अरुण पासवान की पत्नी 45 वर्षीया कलावती देवी के रूप में की गयी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बस को घेर लिया. इसके बाद बस में सवार लोग बाहर निकल गये. इसके बाद लोग बस में तोड़-फोड़ करते हुए बीच सड़क पर टायर जला विरोध प्रदर्शन करने लगे. साथ ही दानापुर से खगौल मुख्य मार्ग पर करीब चार घंटे तक जाम रहा. इसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी और आवागमन बाधित हो गया. घटना की सूचना पर खगौल थानाध्यक्ष कुमार रौशन, अंचलाधिकारी चंदन कुमार पहुंचे और लोगों को शांत कराया. गुस्साये लोग मुआवजा व एसडीओ को बुलाने की मांग करते रहे. बाद में सीओ की पहल पर बीडीओ ने 20 हजार कैश, नगर परिषद द्वारा तीन हजार रुपये अंत्येष्टि योजना के तहत दिये गये और मामले को शांत कराया गया. चार घंटे बाद लोग सड़क से हटे और फिर आवागमन सुचारु हुआ. इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया.

काम निबटा कर लौट रही थी घर

जानकारी के अनुसार, कलावती देवी घर में दाई का काम करती थीं. सोमवार को वह काम निबटा कर घर लौट रही थीं. इसी दौरान सड़क पार करने के दौरान दानापुर की ओर से आ रही बीएसआरटीसी की एसी बस ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वह गिर पड़ीं. चालक ने भागने की कोशिश की, जिससे महिला के शरीर पर बस का पिछला चक्का चढ़ गया. चालक उन्हें कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया. घटनास्थल पर ही महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद लोग जुटने लगे, तो चालक बस से निकल कर पैदल भाग गया. इसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. साथ ही बस में तोड़फोड़ की. कलावती देवी के पति अरुण पासवान मजदूरी करते हैं. वह अपने पीछे एक बेटा और बेटी छोड़ गयी हैं. मां के शव को देख कर दोनों बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था. खगौल थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है. चालक के संबंध में जानकारी ली जा रही है. बस चालक के खिलाफ में केस दर्ज कर लिया गया है.

काफी तेज गति से चला रहा था बस

एएसपी दानापुर भानु प्रताप सिंह ने बताया कि चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था. बस यात्रियों ने भी उसे तेज चलाने से मना किया था. लेकिन, वह नहीं माना. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel