संवाददाता, पटना बिहार राज्य पथ परिवहन विभाग की ओर से आनंद बिहार टर्मिनल, यूपी और काठमांडू तक चलने वाली बसों का परिचालन नहीं होने से लोगों को परेशानियां हो रही हैं. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली तक चलने वाली बस का एग्रिमेंट खत्म हो गया है. वहीं, नेपाल तक जाने वाली बसों का परिचालन करीब एक साल से परमिट नहीं मिलने के कारण बंद है. विभाग ने आनंद बिहार तक परिचालन शुरू करने के लिए दोबारा से तैयारी शुरू कर दिया है. साथ ही, विभाग यह भी कोशिश में जुटा है कि बसों का परिचालन दिल्ली तक हो और वहां तक के परमिट के लिए दिल्ली सरकार से वार्ता शुरू हो गयी है. बिहार से दिल्ली जाने और आने वालों को होती थी सुविधा बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की पटना से दिल्ली तक चलने वाली वोल्वो बसों में कई अत्याधुनिक सुविधाएं लोगों को दी गयी थीं. बसों में हर सीट पर वाइफाइ की सुविधा के साथ बसों की बुकिंग ऑनलाइन होती थी. यात्री सफर में नयी-पुरानी फिल्मों को अपने मोबाइल, लैपटाॅप अथवा टैब में डाउनलोड कर सकें या लाइव टीवी व न्यूज चैनल भी देख सकें, इसकी सुविधा थी. वहीं, परिवहन विभाग होली,दशहरा, दीपावली में बसों की संख्या बढ़ा देता था, जिससे बिहार के लोगों को काफी सुविधा होती थी. लगभग एक साल से बंद है काठमांडू की बसों का परिचालन बिहार के लोगों को बस से नेपाल जाना आराम हो गया था,लेकिन लगभग एक साल पहले बसों का परिचालन बंद हो गया.मामला परमिट से जुड़ा है, जिसके बाद से अब तक परमिट की समस्या सुलझ नहीं पायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है