संवाददाता, पटना : अक्षय तृतीया के अवसर पर बुधवार को राजधानी के मार्केट में खरीदारी की रौनक देखने को मिली. शुभ मुहूर्त और धार्मिक मान्यताओं के चलते लोगों ने आभूषण, वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स और रियल एस्टेट क्षेत्रों में जम कर खरीदारी की. इस विशेष दिन पर पटना में लगभग 175 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसमें सर्राफा और ऑटोमोबाइल सेक्टर का प्रमुख योगदान रहा.
ज्वेलरी मार्केट में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार
अक्षय तृतीया पर पटना के ज्वेलरी मार्केट में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी. ज्वेलरी शोरूम में विशेष ऑफर और छूट के कारण बिक्री में वृद्धि हुई. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि इस बार बाजार उम्मीद से बेहतर रहा. एक अनुमान के अनुसार अक्षय तृतीया पर लगभग 100 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. इस वर्ष ज्वेलरी कारोबार में पिछले साल की तुलना में 35 फीसदी की वृद्धि हुई है. फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क शोरूम के महाप्रबंधक उमेश टेकरीवाल ने बताया कि हाल में लांच हुई रिवाह की मैथिली वेडिंग सेट की बिक्री सबसे अधिक हुई. उन्होंने बताया कि 27 लाख की दो मैथिली वेडिंग की बिक्री हुई. हीरा पन्ना की निदेशक श्रद्धा केसरी ने बताया कि ब्राइडल सेट ग्राहकों की पहली पसंद एनटिक और पीला गोल्ड के 10 सेट बिक्री हुई.
25 करोड़ रुपये के वाहन बिके
अक्षय तृतीया पर राजधानी में विभिन्न ऑटोमोबाइल शोरूम ने विशेष ऑफर और छूट दी, जिससे ग्राहक आकर्षित हुए. इस दिन लगभग 300 चार पहिया वाहन और 800 दोपहिया वाहनों की डिलीवरी हुई, जिनमें मारुति, टाटा, हुंडई, हीरो, होंडा, और बजाज जैसी कंपनियों के वाहन शामिल हैं. इससे ऑटोमोबाइल सेक्टर में लगभग 25 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. महिंद्रा के अधिकृत विक्रेता लीडर ऑटो मोबाइल्स के निदेशक पुष्पेश सरस ने बताया कि आज 48 गाड़ियों की डिलीवरी की गयी. वहीं, चंदन हीरो शोरूम से 80 बाइक की डिलीवरी हुई. देनी टीवीएस के प्रमुख अमर जीत सिंह ने बताया कि 40 बाइक की डिलीवरी हुई. इनमें स्कूटर भी शामिल हैं.
इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की भी जम कर हुई रही खरीदारीगर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए लोगों ने अक्षय तृतीया पर एसी, फ्रिज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भी खरीदारी की. एक अनुमान के अनुसार 20 करोड़ रुपये के इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खरीदारी हुई. आदित्य विजन के महाप्रबंधक अनुज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस बार 30 फीसदी तक ग्रोथ देखा गया है. अब लोगों की पहली पसंद बड़े साइज का टीवी, फ्रिज और वाशिंग मशीन रही. सबसे अधिक बिक्री एसी की हुई.रियल एस्टेट में कारोबार 30 करोड़ रुपये के पार
इसके अलावा रियल एस्टेट सेक्टर में भी कारोबार का आंकड़ा संतोषजनक देख गया. क्रेडाई के पूर्व चेयरमैन नरेंद्र कुमार ने बताया कि इस बार लोगों का फोकस बड़े प्रोजेक्ट पर रहा. कुल मिलाकर देखा जाये, तो रियल एस्टेट में उम्मीद से बेहतर कारोबार देखने को मिला. एक अनुमान के अनुसार 30 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है.पटना के प्रमुख बाजारों में रही भारी भीड़
बोरिंग रोड, फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, कंकड़बाग, राजाबाजार, बाकरगंज, हथुआ जैसे प्रमुख बाजारों में बुधवार की देर रात तक भीड़ देखने को मिली. लोग सुबह से ही दुकानों के बाहर खड़े दिखे. ज्वेलरी शोरूम के बाहर ग्राहकों की भीड़ को संभालने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किये गये थे. कुछ प्रतिष्ठानों ने तो ग्राहकों के लिए जलपान और बैठने की व्यवस्था भी की थी.ज्वेलरी के डिजाइन और वजन में आये बदलाव
इस वर्ष ग्राहकों की पसंद में कुछ बदलाव देखने को मिले. हल्के वजन की आधुनिक डिजाइनों वाली ज्वेलरी की मांग सबसे अधिक रही. खासतौर पर युवा महिलाएं गहनों के ऐसे डिजाइनों की तलाश में थीं, जो पारंपरिक होने के साथ-साथ डेली वियर के लिए सही हों. डायमंड और प्लेटिनम की मांग में भी इजाफा हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है