28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

7 साल पहले गोपाल खेमका के बेटे गुंजन की भी हुई थी हत्या, एक जैसी है पटना के कारोबारी पिता-पुत्र की मर्डर स्टोरी

Goapal Khemka Murder: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. 7 साल पहले 2018 में उनके बेटे गुंजन खेमका को हाजीपुर में अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था.

Gopal Khemka Murder: बिहार के बड़े कारोबारी के रूप में अपनी पहचान बना चुके गोपाल खेमका की हत्या पटना में शुक्रवार को कर दी गयी. गोपाल खेमका आधी रात को अपने घर लौट रहे थे. अपार्टमेंट के गेट पर कार से उतरते ही घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या 7 साल पहले कर दी गयी थी. अपराधियों ने गुंजन खेमका को भी गोली मारकर ही उनकी जान ली थी.

2018 में बेटे गुंजन का हुआ था मर्डर

गोपाल खेमका बड़े कारोबारी थे. वे राजेंद्रनगर मगध हॉस्पिटल के मालिक भी थे. हेल्थकेयर, जनरल बिजनस से वो जुड़े थे. वर्ष 2018 में हाजीपुर में उनके बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या कुछ ऐसे ही कर दी गयी थी, जैसे शुक्रवार को पटना में गोपाल खेमका की हत्या हुई. हाजीपुर में औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित गोपाल खेमका की कॉटन फैक्ट्री के गेट पर अपराधियों ने गुंजन की हत्या की थी.

ALSO READ: पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, आधी रात को अपार्टमेंट के गेट पर गोली मारकर भागे बदमाश

गुंजन को गोलियों से किया था छलनी

2018 की उस घटना की याद फिर एकबार ताजा हुई है. जब गुंजन खेमका अपनी गाड़ी से फैक्ट्री पहुंचे थे. उनके ड्राइवर मनोज रविदास ने तब घटना के बारे में बताया था कि दोपहर 12 बजे के करीब उस दिन जब गाड़ी से गुंजन फैक्ट्री गेट पर पहुंचे तो गार्ड गेट खोलने बाहर आया. जैसे ही गार्ड ने गेट खोला, घात लगाए हमलावरों ने कार की खिड़की से ही पिस्टल सटाकर ताबड़तोड़ गोली चला दी.

पिस्टल लहराकर भाग गए थे हत्यारे

गोपाल खेमका का बेटा गुंजन खेमका गाड़ी की अगली सीट पर तब बैठा था. शीशा चढ़ा हुआ था. इसके बावजूद उनके सिर और सीने के पास कई गोलियां लगी थी. अपराधी पिस्टल लहराते हुए बाइक से फरार हो गए थे. गुंजन की मौत से पिता गोपाल खेमका पूरी तरह टूट गए थे. अभी वो इस दुख से पूरी तरह बाहर निकले भी नहीं थे कि शुक्रवार की रात को अपराधियों ने पटना में उन्हें भी गोलियों से छलनी कर दिया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel