23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाउस ऑफ वेराइटी में आज से 18 तक बस्टर कीटन फिल्म उत्सव

राजधानी के गांधी मैदान रिजेंट सिनेमा हॉल स्थित हाउस ऑफ वेराइटी में 13 मई से 18 मई बस्टर कीटन फिल्म उत्सव का आयोजन किया जायेगा.

संवाददाता, पटना

राजधानी के गांधी मैदान रिजेंट सिनेमा हॉल स्थित हाउस ऑफ वेराइटी में 13 मई से 18 मई बस्टर कीटन फिल्म उत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस बात की जानकारी देते प्रेस वार्ता कर सुमन सिन्हा ने बताया कि हाउस ऑफ वेराइटी में विश्व के महानतम फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक बस्टर कीटन (4 अक्टूबर 1885 – 01 फरवरी 1966) का फिल्म उत्सव मनाया जा रहा है. 13 से 18 मई तक हाउस ऑफ वेराइटी पटना में शाम 6 बजे से रोजाना आयोजित इस उत्सव में बस्टर कीटन की कुल सात फिल्मों द कैमरामैन, शेरलौक जूनियर, स्टीमबोर्ट बिल जूनियर, आवर होस्पिटालिटी, कॉप्स, प्ले हाउस और द जेनरल के प्रदर्शन के साथ ही साथ शहर के बड़े सिनेमा प्रेमियों की तरफ से उनके जीवन और रचनाकर्म पर विमर्श किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि बस्टर कीटन सिनेमा के साइलेंट युग के महानतम कलाकारों में से एक थे, जो हमें आज भी सिखाते हैं कि मौन केवल अभिव्यक्ति नहीं, एक दर्शन है. पुंज प्रकाश ने बताया कि बस्टर कीटन का फिल्मी करियर 1920 के दशक में अपने चरम पर पहुंचा, जब उन्होंने द जेनरल (1926), शेरलॉक जूनियर (1924), और द नेविगेटर (1924) जैसी उत्कृष्ट फिल्मों में न केवल अभिनय किया, बल्कि उनका निर्देशन और सह-लेखन भी किया. इस मौके पर कुमार विमलेन्दु सिंह ने कहा कि कीटन का जीवन भी उतना ही प्रेरक था जितनी उनकी फिल्में जब टॉकीज का युग आया और स्टूडियो व्यवस्था ने उनकी रचनात्मकता पर लगाम लगाई तब भी उन्होंने अभिनय करना नहीं छोड़ा. प्रेस वार्ता में मौजूद जिया हसनन ने कहा कि कीटन हमें याद दिलाते हैं कि तकनीक कभी मानवीय संवेदना का विकल्प नहीं हो सकती. इस फिल्म उत्सव में 13 मई को द कैमरामेन ,14 मई को शेरलाक जूनियर, 15 मई को स्टीमबोट बिल जूनियर, 16 मई को आवर हास्पिटैलिटी , 17 मई को काप्स, प्ले हाउस, 18 मई को द जनरल प्रदर्शित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel