22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के सिपाही ने छत्तीसगढ़ में ASI को ठोका, 15 गोली मार उतारा मौत के घाट

Bihar News: बिहार के बक्सर के एक जवान ने छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित ITBP कैंप में खूनी खेल खेला. मामूली कहासुनी के बाद जवान ने ASI देवेंद्र सिंह दहिया पर ताबड़तोड़ 16 गोलियां बरसा दीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद कैंप में हड़कंप मच गया, आरोपी जवान हिरासत में है.

Bihar News: बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले एक सिपाही ने छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) कैंप में तैनात एएसआई (ASI) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात सोमवार को मॉर्निंग परेड के दौरान ASI ने सिपाही को फटकार लगाई थी. आरोपी ने गुस्से में आकर पहले माथे पर गोली मारी और फिर सीने व पीठ में 15 गोलियां उतार दीं.

मृतक हरियाणा का, आरोपी बिहार के बक्सर का रहने वाला

इस सनसनीखेज वारदात में मारे गए ASI की पहचान हरियाणा निवासी देवेंद्र सिंह दहिया (56) के रूप में हुई है. आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार (32) बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है. घटना के बाद कैंप में अफरा-तफरी मच गई. साथी जवानों ने किसी तरह आरोपी को काबू में किया और पुलिस को सूचना दी.

वर्दी को लेकर डांटने पर भड़का सिपाही

सूत्रों के अनुसार, तीन दिन पहले भी ASI देवेंद्र सिंह दहिया ने आरोपी कांस्टेबल सरोज कुमार को वर्दी (टर्नआउट) को लेकर डांटा था. सोमवार सुबह जब परेड के दौरान ASI ने फिर से उसी बात पर फटकार लगाई, तो सिपाही गुस्से से तिलमिला उठा. गुस्से में कांस्टेबल परेड छोड़कर अपने घर गया. बिना पत्नी से बात किए नाश्ता किया और फिर राइफल लेकर कैंप में लौट आया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: अजातशत्रु के बेटे उदयिन ने की थी पटालिपुत्र की स्थापना, लेकिन अन्य शासक निकले नाकाबिल

सिपाही ने ASI को 15 गोलियां दागी

कैम्प वापिस आते हाई सिपाही ASI को देखते ही वह उनकी ओर बढ़ा. पहले तो ASI को लगा कि वह माफी मांगने आया है, लेकिन अचानक उसने माथे पर पहली गोली मारी, फिर सीने और पीठ में 15 गोलियां दाग दीं. वारदात के बाद खरोरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. हालांकि, आरोपी को सौंपने को लेकर ITBP अधिकारियों और पुलिस के बीच कहासुनी भी हुई, लेकिन बाद में पुलिस ने उसे अपनी कस्टडी में ले लिया.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel