24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Photos: दाह संस्कार में जा रहे लोगों को काल ने घेरा, बक्सर-पटना फोरलेन पर सड़क हादसे में तीन की मौत

Bihar Road Accident: बक्सर-पटना फोरलेन पर रामनवमी के दिन भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि कई लोग जख्मी हैं. दाह संस्कार में शामिल होने के लिए सभी लोग जा रहे थे. बीच रास्ते में हादसे का शिकार बन गए.

बक्सर-पटना फोरलेन पर रामनवमी के दिन बड़ा हादसा हुआ है. जहां एन एच 922 पर हितन पड़री के पास एक सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य जख्मी हैं. सभी लोग एक कार में सवार थे. कार की टक्कर एक अन्य वाहन से हो गयी. जिससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे का शिकार बने सभी लोग विक्रमगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अपने परिजन का दाह संस्कार करने सभी बक्सर जा रहे थे. इस बीच रास्ते में हादसे का शिकार बन गए.

बक्सर-पटना फोरलेन पर मौत का तांडव

मिली जानकारी के अनुसार, बक्सर-पटना फोरलेन पर रविवार की अहले सुबह एक ब्रेजा गाड़ी जा रही थी. जिसमें सात लोग सवार थे. इस गाड़ी की अचानक एक दूसरे वाहन से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ब्रेजा कार के परखच्चे उड़ गए. सड़क से दूर जाकर कार गिरी. कार का रजिस्ट्रेशन नंबर HR10AJ6014 है.

44769A8D 6Ea1 4D01 Ba65 1Ae171314C16
बक्सर में सड़क हादसा

कार सवार तीन लोगों की मौत

इस कार में सवार तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि चार अन्य लोग जख्मी हुए. जिनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. आनन-फानन में घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल पहुंचाया.

Screenshot 2025 04 06 075319
बक्सर में सड़क हादसा

दाह-संस्कार में शामिल होने जा रहे थे

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. शवों को जब्त किया गया. मृतकों की पहचान अभी सामने नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि अपने किसी परिजन की मृत्यु के बाद उनके दाह-संस्कार में शामिल होने सभी जा रहे थे.

3D3F1839 Cc44 41B6 B98A 4Fd86F79200A
बक्सर में सड़क हादसा
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel