संवाददाता, पटना बीते माह 16 तारीख को राजधानी की सड़कों पर आठ नयी पिंक बसों का शुभारंभ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था. ये बसें गांधी मैदान से दानापुर तक चलती हैं. इन बसों में महिलाओं को सुरक्षित व आरामदेह यात्रा करने का अनुभव देने के लिए महिला चालक व उपचालक भी नियुक्त की गयी हैं. पिंक का मासिक पास बनाने के लिए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने गर्ल्स स्कूलों व महिला कॉलेजों में कैंप लगाने का निर्णय किया है. परिवहन अधिकारी रवि नारायण ने बताया कि इस सप्ताह तक कई स्कूलों व कॉलेजों में छात्राओं के लिए कैंप लगाने की योजना बनायी जा रही है, ताकि छात्राएं मात्र 500 रुपये प्रति महीना खर्च कर कॉलेज व स्कूल आ-जा सकें. उन्होंने बताया कि कामकाजी महिलाओं से 50 रुपये अधिक लिये जायेंगे. मुजफ्फरपुर, भागलपुर व पूर्णिया व में भी बनेगा पास डिपो में भी बनवाने की सुविधा परिवहन अधिकारी के अनुसार भागलपुर, पूर्णिमा व मुजफ्फरपुर में भी पिंक बसों का परिचालन किया शुरू किया गया है. रोजाना सफर करने वाली महिलाएं बस डिपो में आकर बस पड़ाव इनचार्ज से बस पास बनवा सकेंगी. मालूम हो कि जुलाई महीने से पिंक बसों में एयर कंडिशन की सुविधा भी बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है