28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीयू- विश्वविद्यालय के 18 विद्यार्थियों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

विप्रो एचआर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पद के लिए कैंपस प्लेसमेंट पटना विश्वविद्यालय में आयोजित की गयी थी

संवाददाता, पटना विप्रो एचआर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ग्राहक सेवा प्रतिनिधि के पद के लिए कैंपस प्लेसमेंट पटना विश्वविद्यालय में आयोजित की गयी थी. प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के 397 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 157 आवेदकों ने 20 मार्च को विप्रो एचआर सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित प्री-प्लेसमेंट वेबिनार में भाग लिया था. इसके बाद एक लिंक के माध्यम से 103 प्रतिभागियों ने प्लेसमेंट की आगे की प्रक्रिया के लिए खुद को पंजीकृत किया था. ग्रुप डिस्कशन के बाद 18 आवेदकों को साक्षात्कार के लिए चुना गया और अंत में विश्वविद्यालय के 18 विद्यार्थियों का चयन किया गया. कैंपस प्लेसमेंट में वाणिज्य महाविद्यालय की असरा फातमा, लावण्या सिन्हा, विशाल व सुकन्या कुमारी हैं. इनके अलावा विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों के विद्यार्थियों का भी चयन किया गया है. इस अवसर पर पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार सिंह व परामर्श, प्रशिक्षण एवं नियोजन कोषांग के प्रभारी प्रो (डॉ) एसबी लाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel