28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार ने इ-रिक्शा में मारी टक्कर , चालक की मौके पर ही मौत

patna news: मसौढ़ी. पटना गया-डोभी एन एच-22 स्थित धनरूआ थाना के सरवां रेलवे गुमटी से पूरब शनिवार की देर रात कार ने विपरीत दिशा में आ रहे एक इ-रिक्शा में टक्कर मार दिया, हादसे में इ-रिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

मसौढ़ी. पटना गया-डोभी एन एच-22 स्थित धनरूआ थाना के सरवां रेलवे गुमटी से पूरब शनिवार की देर रात कार ने विपरीत दिशा में आ रहे एक इ-रिक्शा में टक्कर मार दिया, हादसे में इ-रिक्शा चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक 28 वर्षीय विक्की कुमार मसौढ़ी थाना के कुम्हारटोली मोहल्ला निवासी विजय ठाकुर का पुत्र था. घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने नेशनल हाइवे को कुछ देर के लिए जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर मसौढ़ी थानाध्यक्ष अनिल कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. बताया जाता है कि विक्की कुमार रोज की तरह शनिवार की रात तारेगना स्टेशन से सवारी लेकर नदवां गया था और वहां सवारी उतार वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान जहानाबाद की ओर से आ रही उक्त अनियंत्रित कार ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. बताया जाता है कि उक्त कार ने उससे पहले एक बाइक सवार को भी टक्कर मार दी थी. घटना के बाद आरोपी कार चालक घटनास्थल पर ही अपनी गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया. इधर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है. इस संबंध में मृतक के परिजनों के द्वारा आरोपी कार चालक के विरुद्ध धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

सड़क हादसे में घायल हुए युवक ने थोड़ा दम

बाढ़. शनिवार की देर रात्रि गौरक्षणी मोड़ के पास बाइक से जा रहे 35 वर्षीय युवक सुजीत कुमार रैली गांव निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर स्थिति में उसे बाढ़ के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक की हालत चिंता जनक बताते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना भेज दिया. जहां युवक ने दम तोड़ दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel