प्रतिनिधि, मनेर
नगर परिषद के गांधी घाट मोड़ के पास एनएच 30 पर शनिवार की देर रात कार और ट्रैक्टर की टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद कार के परखचे उड़ गये व बीच सड़क पर ही पलट गयी. दुर्घटना में कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मनेर टोला निवासी पप्पू कुमार के पुत्र सूरज कुमार कार से दोस्त मोहनपुर निवासी सुनील के साथ रिसेप्शन पार्टी में गया था. लौटने के क्रम में मनेर बाजार के समीप गांधी हाट मोड़ पर कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर से टकराने के बाद पलटी खा गयी. पुलिस ने दोनों घायलों को मनेर अस्पताल में भर्ती कराया. उसके बाद घायल सूरज के परिवार वालों घटना की सूचना दी गयी. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उपचार चल रहा है।.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है