23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकार बनने पर बढ़ई समाज के लिए बनायेंगे कॉरपोरेशन

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बढ़ई समाज के लिए 20 साल में एनडीए ने कुछ नहीं किया. हमारी महागठबंधन की तीन माह बाद सरकार बनने जा रही है.

बढ़ई न्याय अधिकार महासम्मेलन में बोले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संवाददाता,पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि बढ़ई समाज के लिए 20 साल में एनडीए ने कुछ नहीं किया. हमारी महागठबंधन की तीन माह बाद सरकार बनने जा रही है. सरकार में आते ही तीन माह के अंदर केरल की तर्ज पर बढ़ई समाज की बेहतरी के लिए काॅरपोरेशन का गठन करेंगे. इससे समाज का बेहतर आर्थिक विकास हो सकेगा. उन्होंने यह बात अखिल भारतीय बढ़ई महासभा की तरफ से आयोजित ‘बढ़ई न्याय अधिकार महासम्मेलन’ में कही. श्रीकृष्ण मेमाेरियल हॉल में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि आरा मशीन संचालन के लिए बढ़ई समाज को 50 फीसदी आरक्षण दिया जायेगा. विभिन्न प्रकार के उपकरण खरीदने के लिए वित्तीय मदद मुहैया करायेंगे. उन्होंने लाेगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मेरे साथ चार कदम चलेंगे, तो मैं आपके साथ सोलह कदम चलूंगा. कहा कि हमारी सरकार बनने पर बढ़ई समाज को पूरी सहभागिता और प्रतिनिधित्व दिया जायेगा. कहा कि समाज के नेता मदन शर्मा को हम लोगों ने आयोग में जगह दी थी. हम सभी समाज को साथ लेकर चलेंगे. बढ़ई समाज से उन्होंने आग्रह किया कि आप लोग मुझे पांच साल ही नहीं ,बल्कि केवल 20 माह का मौका दीजिये, हम बिहार का विकास करके दिखायेंगे. हम नया बिहार बनाना चाहते हैं. मौके पर अखिल भारतीय बढ़ई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मदन शर्मा,गौतम सागर राणा व बढ़ई समाज के अन्य नेता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel