दानापुर. बकैंट रोड स्थित आशियाना महिंद्रा एनक्लेव के चौथे फ्लोर पर कैलम रेस्ट्रो में शॉर्ट सर्किट से आग बुझाने के दौरान पुलिस पर जानलेवा हमला मामले में रेस्टोरेंट के एमडी सह मालिक मो इरशाद आलम, उनके बेटे समेत 26 नामजद और 15 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है.
थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि बुधवार को कैंट रोड स्थित कैलम रेस्टोरेंट में लगी आग बुझाने के दौरान सुरक्षा दृष्टिकोण से किसी को नहीं जाने दिया जा रहा था. इसी दौरान रेस्टोरेंट के मालिक व परिजनों ने जबरन जा रहे थे. जिस पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने जाने से रोका तो रेस्टोरेंट मालिक मो इरशाद आलम व उनके परिजनों व कर्मियों ने पुलिस पदाधिकारी पर जानलेवा हमला कर पीएसआइ ब्रजेश कुमार , नवीन कुमार व अरूण कुमार को जख्मी कर दिया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक के वीनस पैराडाइज व वीनस लैंड मार्क में छापेमारी की गयी थी. दो महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. रेस्टोरेंट मालिक व पुत्र व कर्मियों भूमिगत हो गये हैं. गुरुवार को अग्निशमन विभाग के सहायक अग्निशामक पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने कैलम रेस्टोरेंट में आग स्थल पर पहुंच कर छानबीन की. रेस्टोरेंट के किचेन और उसके आसपास 14 से 15 गैस सिलिंडर मौजूद थे जो ब्लास्ट नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया. रेस्टोरेंट के भीतर अग्नि से निबटने के लिए उपकरण थे, लेकिन उसका इस्तेमाल करने वाला संचालक नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है