पटना सिटी. दहेज के लिए 20 वर्षीय विवाहिता ईशा कुमारी उर्फ गोल्डी की हत्या करने की शिकायत मृतका के नैहर पक्ष ने दीदारगंज थाना में दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मृतक की मां गुड़िया देवी के बयान पर पति आकाश कुमार,ससुर,भैंसुर समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपित घर छोड़ कर फरार है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दीदारगंज थाना की पुलिस पहुंची. मृतक के शरीर पर चोट के निशान और जीभ बाहर की ओर निकला हुआ था. पुलिस को जानकारी मिली है, कि पति पत्नी के बीच झगडा हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है