27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहलगाम आतंकी हमला: सोशल मीडिया पर संभल कर करें पोस्ट, बिहार में युवक पर दर्ज हो गया केस

Pahalgam Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े पोस्ट सोशल मीडिया पर संभल कर करें. धार्मिक उन्माद फैलाने वाले पोस्ट आपको मुसीबत में डाल सकते हैं. बिहसर में एक युवक पर केस दर्ज किया गया है.

Pahalgam Terrorist Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में उबाल है. लेकिन आवेश में आकर अगर आप सोशल मीडिया पर कुछ भी लिख रहे हैं या वीडियो वगैरह पोस्ट या शेयर कर रहे हैं, तो संभल जाइए. कहीं आप कुछ ऐसे पोस्ट तो नहीं कर रहे जिससे उन्माद फैलने की संभावना हो, यदि ऐसे पोस्ट आप कर रहे हैं तो बिहार पुलिस आप पर कार्रवाई कर सकती है. रोहतास में एक युवक पर पुलिस ने केस दर्ज किया है. जिस युवक का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है.

सासाराम में युवक पर केस दर्ज

सासाराम के डेहरी नगर में सीसीएसएमयू में जिला प्रभारी के पद पर तैनात महिला पुलिसकर्मी खुशी राज ने इंस्टाग्राम से मिले एक वीडियो के मामले में कार्रवाई करने के लिए साइबर थाने में केस दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पूरे मामले का जिक्र किया गया. बताया गया कि सोशल मीडिया पर निगरानी के दौरान उन्हें इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मिला, जिसमें एक व्यक्ति कार में बैठकर कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोल रहा है.

ALSO READ: बिहार में रामनगर राज की अरबों की जमीन की करायी फर्जी रजिस्ट्री, भू-माफियाओं के खेल की जांच शुरू

धर्म विशेष को गाली दे रहा युवक, केस दर्ज

वायरल वीडियो में युवक एक धर्म विशेष के खिलाफ गालियां दे रहा है. इससे धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास बताते हुए केस दर्ज करने का आग्रह किया गया. बताया गया कि इस वीडियो से धर्म विशेष के खिलाफ नफरत फैलाने, धार्मिक भावनाओं को भड़काने, धर्म विशेष के विश्वास का अपमान करने और जानबूझकर भावनाओं को ठेस पहुंचाने व दो धर्मों के बीच वैमनस्यता की भावना को भड़ाकने का प्रयास किया जा रहा है.

इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

पुलिस का मानना है कि ऐसे वीडियो वायरल करने से समाज में आपसी भाईचारा, अमन-चैन, सांप्रदायिक सौहार्द और कानून-व्यवस्था के बिगड़ने की आशंका है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो वायरल हो रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel