संवाददाता, पटना
सीबीएसइ की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा मंगलवार से शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को शहर के आठ परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया. शहर के डीएवी बीएसइबी कॉलोनी में कुल 900 परीक्षार्थियों ने भाग लिया. शहर के आठ केंद्रों पर कुल 6500 परीक्षार्थी सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल हुए. 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 22 जुलाई तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. वहीं कुछ विषयों की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जायेगी. बोर्ड ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के संचार उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है